शब्द

शब्द

नेहाल जी, आपने मोबाइल शब्द को कई जगह पर दूरभाष लिख दिया है। हिन्दी में लगभग सभी जगह मोबाइल शब्द को मोबाइल ही लिखते हैं। यदि हम पहले सभी हिन्दी भाषियों में इस शब्द का प्रचार करने और इसे प्रचलित करने के बाद इसका उपयोग करने से इससे हिन्दी विकिपीडिया का अधिक विकास होगा।

अभी यदि हम सभी जगह कम प्रचलित शब्दों का उपयोग करेंगे तो लोगों को हिन्दी बहुत कठिन लगने लगेगा।

मेरा यही मानना है कि हमें हिन्दी के कम प्रचलित शब्दों का प्रचार करने हेतु प्रचलित शब्दों का उपयोग करना चाहिए। जिससे सभी को हिन्दी बहुत सरल लगे और धीरे धीरे हिन्दी विकि को पढ़ने वालों को हिन्दी के शब्दों का ज्ञान होता रहे। एक साथ होने पर उसे शुरू में ही कठिन लग सकता है।

उदाहरण के लिये - कई वर्ष पूर्व जब में हिन्दी विकिपीडिया में आया था तो मुझे जालस्थल शब्द बहुत कठिन लग रहा था। कई सारे शब्द समझ में नहीं आ रहे थे। इसके कारण मैं पहले हिन्दी विकिपीडिया पर योगदान नहीं दे पाया था। धीरे धीरे जब मुझे शब्द समझ में आने लगा तो ही मैं हिन्दी विकिपीडिया पर योगदान देने लगा। अब मुझे जालस्थल शब्द का उपयोग करना बहुत आसान और अच्छा लगता है। जबकि पहले मैं वेबसाइट शब्द का उपयोग करता था।

इस तरह के शब्दों के लिए तिरछा शीर्षक भी हम हिन्दी विकिपीडिया में उपयोग करते हैं। इससे सभी को पता चलता है कि यह हिन्दी नाम नहीं है और उसका हिन्दी नाम भी दे देते हैं। इससे लोगों को कठिन शब्दों के बारे में पता भी चल जाता है और उन्हें हिन्दी बहुत सरल भी लगता है।

मुझे भी केवल हिन्दी शब्द का ही उपयोग करने का मन करता है लेकिन हिन्दी के शब्दों का प्रचार किये बिना ही यदि हम उन शब्दों का उपयोग करेंगे तो कई लोग समझ नहीं पायेंगे या उन्हें बहुत कठिन लगेगा।

क्या आप इसे फिर से मोबाइल कर सकते हैं? केवल इसलिए कि पहले हमें हिन्दी को सभी हिन्दी भाषियों तक ले जाना है और उसके बाद धीरे धीरे सभी को हिन्दी के शब्द सीखाना है। ताकि सभी में हिन्दी के शब्दों का ज्ञान लगभग बराबर रहे और सभी समान गुणवत्ता के साथ हिन्दी में लिख सकें।

Sfic (talk)18:09, 19 September 2016

आपने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया। अतः मैं अनुवादों को पहले जैसा कर रहा हूँ। यदि आप इन अनुवादों को रखना चाहते हैं तो हिन्दी विकिपीडिया के चौपाल में इस बात को डालें। धन्यवाद।

वैसे मुझे लगता है कि हमें अँग्रेजी के प्रचलित शब्दों को हटाने से पहले हिन्दी को मजबूत करना चाहिए। उसके बाद ही ऐसे शब्दों को हटाना ठीक रहेगा।

Sfic (talk)07:23, 24 September 2016